क्या आप जानते है कि कौन है देश की पहली करोड़पति सिंगर, जो करती थी अपने पर्सनल ट्रेन से ट्रैवल.
जी हां हम जिस सिंगर की बात कर रहें है उनका नाम है गौहर जान.
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली सिंगर गौहर जान एक लोकप्रिय गायिका थीं. उनकी शौहरत और दौलत बाकियों की तुलना में काफी ज्यादा थी.
गौहर जान का जन्म 26 जून 1873 को आजमगढ़ में हुआ. आर्मेनियन मूल के पिता विलियम रॉबर्ट और मां विक्टोरिया हेमिंग ने उनका नाम एंजेलिना रखा था.
जब एंजेलिना महज 6 साल की थीं तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया. इसके बाद मां विक्टोरिया ने खुर्शीद नामक मुस्लिम युवक से शादी करके इस्लाम कबूल कर लिया.
कोलकाता आने के बाद एंजेलिना की मां ने अपनी बेटी एंजेलिना का नाम बदलकर गौहर जान कर दिया.
गौहर ने गायन और शास्त्रीय नृत्य की ट्रेनिंग ली. और गौहर ने परफॉरमेंस दी. और उन्हें दरभंगा राज के शाही दरबार में दरबारी संगीतकार नियुक्त किया गया.
गाने के साथ डांस करते हुए गौहर जान कोलकाता की पहली डांसिंग गर्ल बन गईं. जिसके बाद गौहर जान भारत की सबसे बेहतरीन गायिकाओं में से एक थीं.
वह हर रिकॉर्डिंग के लिए 1000 से 3000 रुपये फीस लेती थीं, जो उस दौर में अधिकांश घरों की सालाना आय से कहीं ज्यादा था.
दिलचस्प बात यह है कि लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी 1950 के दशक में हर गाने के 500 रुपये लेते थे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गौहर जान के पास कितनी दौलत थी और वह कितनी ज्यादा लोकप्रिय थी.