क्या आप जानते हैं भारत की पहली महिला डॉक्टर कांदबिनी गांगुली कौन थीं?
कांदबिनी गांगुली 1893 में भारत की पहली महिला डॉक्टर बनी थीं. उनका जन्म 18 जुलाई 1861 को तत्कालीन बिहार में हुआ था.
1884 में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज मे एडमिशन लेने वाली वह पहली महिला थीं. उस समय केवल पुरुष ही मेडिकल की पढ़ाई करते थे.
कांदबिनी ने अपनी सहपाठी चंद्रमुखी बसुइन के साथ इतिहास में भी स्नातक किया था और ऐसा करनेवाली भी वह पहली महिला थीं.
कांदबिनी गांगुली दक्षिण एशिया में यूरोपीय चिकित्सा में शिक्षा लेने वाली पहली महिला डॉक्टर बनीं थीं.
उन्होंने मुंबई की आनंदीबाई जोशी और कुछ अन्य महिला डॉक्टर्स के साथ मिलकर महिलाओं के लिए भारत में एक सफल चिकित्सा पद्धति का बीड़ा उठाया था.
कादंबिनी गांगुली ने विदेश में ट्रेनिंग ली थी. 1892 में वह ब्रिटेन गईं और वहां जाकर डबलिन, ग्लासगो और एडिनबर्ग से आगे की ट्रेनिंग ली.
वहां से लौटने के बाद उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अपना करियर शुरू किया.
वह कलकत्ता के लेडी डफरिन अस्पताल में काम करने लगीं और आखिर तक वहीं प्रैक्टिस जारी रखा.
कादंबिनी गांगुली ने अपने अंतिम दिनों तक डॉक्टर के रूप में सेवा दी. 3 अक्टूबर 1923 को उनका निधन हो गया.
आज उनका नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है. पिछले साल गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें सम्मान दिया था.