क्या आप जानते हैं मुगलों से कोहिनूर हीरा लूटने वाला राजा कौन था
मुगलों से हीरा लूटने वाला राजा नादिर शाह था. एक समय वह ईरान का राजा हुआ करता था.
नादिर शाह कद से लंबा और काली आंखों वाला था. कहा जाता है कि वह अपने दुश्मनों के लिए बेरहम था.
ईरान के राजा रहे नादिर शाह के बारे में कहा जाता है कि उसने ईरान को अफगानी, तुर्कों और रूसी से आजाद करवाया था.
नादिर शाह ने अफगानों पर हमला करने के अलावा दिल्ली पर भी आक्रमण किया था.
कहा जाता है कि अगर नादिर शाह न होता तो ईरान का अस्तित्व ना होता.
नादिर शाह के बारे में यह भी कहा जाता है कि उसके ना होने पर ईरान तुर्कों, रूसियों और अफगानों में बंट जाता.
नारिद शाह को लेकर यह भी कहा जाता है कि अगर उसने दिल्ली पर आक्रमण ना किया होता तो ईस्ट इंडिया कंपनी देर से आती.
नादिर शाह ने 1738 में मुगलों पर आक्रमण कर उन्हें हराया और 13वें मुगल बादशाह अहमद शाह कोहिनूर छीनकर बाहर ले गया.