क्या आप जानते हैं कैमरे से सबसे पहले किसकी तस्वीर खींची गई थी? यहां जानें

दुनिया में पहली तस्वीर 1826 में ली गई थी. यानी आज से 198 साल पहले.

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की पहली तस्वीर एक खिड़की से ली गई थी, जिसे फ्रेंच वैज्ञानिक जोसेफ नाइसफोर ने लिया था.

हालांकि तस्वीर को हकीकत में बनाने का श्रेय वैज्ञानिक जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर को ही जाता है.

इन्होंने ही डॉगोरोटाइप प्रक्रिया का आविष्कार किया था, जो फोटोग्राफी की पहली प्रक्रिया है.

इस अविष्कार की घोषणा 19 अगस्त 1839 को फ्रांसीसी सरकार ने की थी.

बता दें 1827 में पहली बार फोटोग्राफिक प्लेट और कैमरा ऑब्सक्यूरा का इस्तेमाल कर वैज्ञानिक जोसेफ ने तस्वीर खींची जो एक खिड़की से ली गई थी, ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं थी.

इसके बाद 1838 में लुईस डॉगेर ने डॉगोरोटाइप प्रक्रिया से तस्वीर को खींचा जो पूरी तरह स्पष्ट थी.

इस उपलब्धि को फ्रांस की सरकार ने 1839 में आम जनता से साझा किया था. दुनिया की पहली सेल्फी अक्टूबर 1839 में ली गई थी. ये आज भी युनाइटेड स्टेट लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस प्रिंट में उपलब्ध है.