क्या आपको मालूम है Starbucks के लोगो में क्यों दिखती है जलपरी? जानें इसकी वजह

स्टारबक्स के लोगो में जलपरी (सायरन) क्यों है? इसका एक दिलचस्प इतिहास है. ये कहानी 1971 से शुरू होती है, जब स्टारबक्स की शुरुआत पिक्वोड नामक कंपनी के रूप में हुई थी.

पिक्वोड नाम एक फेमस जहाज के नाम पर था, लेकिन ये नाम कंपनी को वो पहचान नहीं दिला सका, जिसकी वह तलाश कर रही थी.

इसके बाद कंपनी का नाम बदलकर 'स्टारबक' रखा गया, जो कि 'मॉबी डिक' Novel के एक नाविक किरदार (sailor character) से प्रेरित था.

फिर, कंपनी के मालिक ने नाम में एक एक्स्ट्रा एस (S) जोड़ा और इसे 'स्टारबक्स' बना दिया.

अब क्योंकि कंपनी की शुरुआत समुद्र के पास हुई थी और वह नाविक नावेल से जुड़ी थी, इसलिए उनके लोगो में जलपरी की तसवीर चुनी गई.

ग्रीक मिथोलॉजी में जलपरी जहाज़ी को अपनी ओर आकर्षित करती थीं और यह समुद्र यात्रा के दौरान उन्हें लुभाने का काम करती थीं.

इसलिए, स्टारबक्स के मालिक ने जलपरी को अपनी कंपनी का प्रतीक बनाया ताकि वो कॉफी प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें.

शुरुआत में जलपरी का रंग ब्राउन था और लोगो में कंपनी और प्रोडक्ट का नाम लिखा था. समय के साथ लोगो में बदलाव किए गए. पहले ब्राउन रंग से ग्रीन रंग किया गया और जलपरी के बालों को आगे की ओर किया गया.

बाद में सिर्फ 'स्टारबक्स कॉफी' लिखा गया और 2011 में आखिरकार लोगो से 'स्टारबक्स' नाम हटा दिया गया, सिर्फ जलपरी को रखा गया.