आपको मालूम है लड़के बाएं और लड़कियां दाहिने हाथ पर ही क्यों पहनती हैं घड़ी? जानें
घड़ी पहनना लोगों को जरुरत और शौक दोनों होते हैं. अपने शौक के चलते कई लोग घड़ियों का बहुत अच्छा कलेक्शन भी रखते हैं.
जहां लड़कियां दाहिने हाथ में घड़ी पहनती हैं वहीं लड़के बाएं हाथ में घड़ी पहनते हैं.
देखने में बहुत आम सा लगता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे का कारण क्या है? क्या इसके पीछे भी कोई वजह है? चलिए आज हम इस स्टोरी में जानते हैं.
बता दें घड़ी पहनने के लिए कोई खास नियम नहीं हैं. लड़कियां और लड़के अपनी सुविधा के हिसाब से घड़ी पहनते हैं.
ज्यादातर लोग बाएं हाथ में घड़ी पहनते हैं. वो इसलिए क्योंकि इसके कई फायदे होते हैं. जैसे घड़ी सुरक्षित रहती है. साथ ही इससे बार-बार समय देखने में दिक्कत भी नहीं होती है.
इसके अलावा लिखते समय घड़ी से असुविधा भी नहीं होती है. साथ ही घड़ी को किसी तरह का नुकसान होने का खतरा भी नहीं होता.
दरअसल, अधिकांश लोग अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल लिखने, खाने या अन्य कामों को करने के लिए ज्यादा करते हैं. इसलिए घड़ी को बाएं हाथ में पहनना ज्यादा सुविधाजनक होता है ताकि वो किसी काम में परेशानी न बने.
हालांकि यह केवल एक सामान्य रुझान है और सभी लोगों पर लागू नहीं होता. कुछ घड़ियों का डिजाइन ऐसा होता है कि उन्हें एक खास हाथ में पहनना ज्यादा आरामदायक होता है. वहीं कई लोग अपनी पसंद के अनुसार घड़ी पहनते हैं.
कुछ लोग घड़ी को फैशन के रूप में देखते हैं और इसे अपने कपड़ों के साथ मैच करते हैं. वहीं बाएं हाथ से काम करने वाले लोग अपनी घड़ी को दाएं हाथ में पहनना पसंद करते हैं.