आपको मालूम है रेलवे ट्रैक के किनारे क्यों लगाए जाते हैं 'सी/फा' और 'W/L' के बोर्ड? जानें

भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों संख्या में लोग सफर करते हैं. इस कारण भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है.

शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने ट्रेन में सफर नहीं किया हो. जब भी दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क की बात आती है तो भारतीय रेलवे का नाम जरूर आता है. 

लेकिन क्या आपने गौर किया है जभी आप ट्रेन में सफर करते हैं तो रेलवे लाइन के किनारे बने सी/फा और W/L हर जगह लिखा हुआ होता है. 

हालांकि शायद ही आप लोग जानते होंगे कि ये बोर्ड पर क्यों लिखा जाता है. चलिए आज हम आपको बताते हैं.

रेलवे ट्रैक के किनारे 'सी/फा' और 'W/L' के बोर्ड दिखाई देते हैं. ये बोर्ड ट्रेन ड्राइवर को 'सीटी बजाओ, आगे फाटक है' या 'व्हिसल फॉर लेवल क्रॉसिंग' का संदेश देते हैं. 

गौरतलब है कि 'सी/फा' और 'W/L' बोर्ड क्राॉसिंग आम तौर पर रेलवे क्रॉसिंग से 250-600 मीटर दूर लगाया जाता है. ये साइन बोर्ड पीले रंग के होते हैं ताकि ये दूर से ही नज़र आ जाएं. 

हालांकि सुरक्षा की नजरों से भी अगर हमें इसकी जानकारी रहे तो बेहतर है. न सिर्फ रेलवे को बल्कि सामान्य लोगों को भी ऐसे में एक्सीडेंट्स अवॉयड करने में मदद मिलती है.