क्या आप जानते हैं कि बिल्लियों की आंखें रात में क्यों चमकती हैं? यहां जानें
आपने गौर किया होगा कि रात में बिल्लियों सहित कई जानवरों की आंखें चमकती नजर आती हैं.
बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि आखिर इन जानवरों की आंखों के चमकने के पीछे का राज क्या है.
इंसानों और जानवरों की आंखों की बनावट एक-दूसरे से काफी अलग होती है. प्रकृति ने जानवरों की आंखों को ऐसा बनाया है कि वे रात में भी आसानी से देख सकें.
इन जानवरों को रात में देखने की जरूरत इसलिए होती है ताकि वे शिकार कर सकें या अपने शिकारी से बच सकें.
आमतौर पर बिल्लियों और उनकी प्रजाति के जानवरों की आंखें अंधेरे में चमकती हैं, जिनमें बिल्ली, शेर, बाघ और चीता शामिल हैं.
इसका कारण उनकी आंखों में मौजूद एक खास टिश्यू होता है, जिसे टेपडम लूसिडम (Tapetum lucidum) कहा जाता है.
यह टिश्यू रात में रोशनी को रिफ्लेक्ट करता है, जिससे जानवरों को अंधेरे में चीजें साफ दिखती हैं. टेपडम लूसिडम से ही उनकी आंखें चमकती हैं.
यह ध्यान देने वाली बात है कि हर जानवर की आंखें नहीं चमकतीं, सिर्फ कुछ ही जानवरों की आंखों में यह खास टिश्यू होता है, इसलिए उनकी आंखें अंधेरे में चमकती हैं.