क्या आप जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है गाय सम्मान दिवस? जानें इसकी वजह
हम सभी गाय को माता की तरह पूजते हैं, वहीं गाय को नेपाल में भी पूजा जाता है. यही वजह है कि इसके लिए एक खास दिन भी रखा गया है.
इस दिन पूरे देश में काउ अप्रीशिएशन डे मनाया जाता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इस दिन का इतिहास.
बता दें कि पहली बार इस दिन को 2004 में मनाया गया था और खास बात ये है कि इसे चिकन-फिल-ए द्वारा बनाया गया था,
जो सबसे बड़ी अमेरिकी फास्ट फूड रेस्तरां श्रृंखलाओं में से एक है, जिसकी खासियत चिकन सैंडविच है.
ये 1995 में शुरू हुए अपने विनोदी 'ईट मोर चिकन' मार्केटिंग अभियान के बाद आया था.
विज्ञापन अभियान के पीछे का विचार ये था कि गायें चाहती हैं कि लोग गोमांस से ज्यादा चिकन खाएं.
ये दिन हमारे जीवन में गायों के महत्व को दर्शाता है, न केवल दूध और मांस के लिए जो वे प्रदान करती हैं, बल्कि खेतों में गाड़ियां और हल खींचने जैसे कामों के लिए भी उपयोगी हैं.
वहीं खेती के लिए भी गायें काफी जरूरी होती हैं. उनके गोबर का उपयोग खाद और ईंधन के रूप में किया जाता है.
यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह गाय से मिलने वाली सभी अच्छी चीजों के बारे में जागरूकता लाता है और हमें उसकी देखभाल कैसे करनी चाहिए.