क्या आप जानते हैं आखिर क्यों सर्जरी के वक्त डॉक्टर्स पहनते हैं नीले या हरे कपड़े?
आखिर क्यों Doctors नीले या हरे रंग के कपड़े ऑपरेशन के दौरान पहनते हैं, किसी और रंग के क्यूं नहीं…!
ऐसा कहा जाता है कि पहले डॉक्टरों से लेकर अस्पताल के सभी कर्मचारी सफेद कपड़े पहने रहते थे,
लेकिन साल 1914 में एक प्रभावशाली डॉक्टर ने इस पारंपरिक ड्रेस को हरे रंग में तब्दील कर दिया.
ऐसा भी कहा जाता है कि ऑपरेशन के समय डॉक्टर हरे या नीले रंग के कपड़े इसलिए पहनते हैं,
क्योंकि वह लगातार खून और मानव शरीर के अंदरूनी अंगों को देखकर मानसिक तनाव में आ सकते हैं.
हरा रंग देखकर उनका दिमाग उस तनाव से मुक्त हो जाता है.
इसके अलावा आर्युवेद में भी इलाज के दौरान हरे रंग के इस्तेमाल की बात लिखी हुई है.
हरे रंग पर पड़े लाल रंग यानी खून के धब्बे भूरे रंग से दिखते हैं, इससे मरीज और इलाज करने वाले...कम घबराते हैं.