क्या आप जानते हैं क्यों होती है जानवरों की पूंछ? यहां जानें...

कुछ जानवरों की पूंछ लगातार हिलती रहती है

तो वहीं कुछ जानवर ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें पूंछ की कोई जरुरत ही नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. जानवरों के शरीर में पूंछ का अपना महत्व होता है.

जीवाश्म के अध्ययनों में वैज्ञानिकों ने पाया कि जानवरों के शरीर में पूंछ करोड़ों साल पहले भी हुआ करती थी.

उस समय शुरुआती मछलियों में पंख नुुमा पूंछ देखने को मिलती थी. जिसका इस्तेमाल वो तैरने के लिए भी करती थीं और शिकारी जानवरों से अपनी जान की रक्षा करने में भी.

फिर जैसे-जैसे विकासक्रम आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे जमीन पर रहनेे वाले जानवरों में भी बदलाव आता गया और उनमें भी पूंछ देखी जाने लगी.

वैज्ञानिकों के अनुसार जानवर पूंछ का उपयोग संतुलन बनाने और संचार करने के लिए भी करते हैं.

डायनासोर भी पूंछ का उपयोग संतुलन बनाने के लिए करते थे.

उनका शरीर बड़ा होता था इसलिए संतुलन बनाकर पूंछ उनके शरीर को तेज दौड़ने में मदद करती थी.

वहीं कई जानवर पूंछ का उपयोग अपनी रक्षा करने के लिए करते हैं तो वहीं जानवर पूंछ के जरिए कोड भाषा में एक-दूूसरे से बात भी करते हैं.