क्या आप जानते हैं दिवाली पर मछली को क्यों शुभ माना जाता है? यहां पर जान लीजिए
दिवाली का पर्व आते ही घर ऑफिस और दुकानों की सजावट को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ जाता है.
हर कोई अपने स्थान को अनोखे और आकर्षक ढंग से सजाना चाहता है. इस बार सजावट के ट्रेंड में मछली बाउल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
मछली बाउल न केवल देखने में सुंदर लगता है. बल्कि इसे वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के अनुसार शुभ माना जाता है. मछली बाउल में मछलियां रखना समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है.
माना जाता है कि मछलियों की उपस्थिति से घर या व्यापारिक स्थान पर सुख शांति और खुशहाली आती है. दीवाली के मौके पर इसे सजावट में शामिल करने से उत्सव का माहौल और भी शानदार हो जाता है.
कांच से बने ये बाउल आकर्षक और स्टाइलिश होते हैं, जिन्हें सजावटी पत्थरों रेत और छोटे पौधों से और भी सुंदर बनाया जा सकता है
साथ ही इसके अंदर छोटी-छोटी मछलियां भी होती हैं, जो काफी आकर्षक का केंद्र होती हैं.
जब दिवाली की रोशनी इन मछली बाउल पर पड़ती है तो यह वातावरण में अद्भुत चमक और सौंदर्य बिखेरता है.
यह न केवल साज-सज्जा का हिस्सा बनता है बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है.
दिवाली की इस खास सजावट में मछली बाउल एक नई दिशा में आकर्षण का प्रतीक बनकर उभरा है. इसे अपने घर ऑफिस या दुकान में स्थान देकर इस दिवाली को और भी यादगार बनाएं.