क्या आपको मालूम है तिरुपति बालाजी में क्यों निकलवाते हैं बाल? यहां पर जान लीजिए
मंदिर में अपने बाल दान देने की प्रथा सदियों पुरानी है
सभी उम्र के लोग, महिलाएं और पुरुष भगवान के दर्शन से पहले मंदिर परिसर के पास अपना सिर मुंडवाते हैं
मंदिर की तरफ से इसके लिए अच्छी सुविधाएं भी दी गईं हैं
कहा जाता है, बालाजी को किसी वजह से सिर में चोट लग गई थी, उनके बाल भी निकल गए थे
ऐसे में नीला देवी नामक एक गंधर्व राजकुमारी ने तुरंत अपने बालों का एक हिस्सा काट दिया और इसे बालाजी को सौंपकर उसे अपने सिर लगाने की अपील की
भगवान ने इसे स्वीकार कर लिया और वादा किया कि जो कोई भी उनके मंदिर में आएगा और अपने बाल अर्पित करेगा, उसे आशीर्वाद मिलेगा
तब से मंदिर में अपना सिर मुंडवाने की प्रथा चली आ रही है