क्या आप जानते हैं भारत को माता क्यों कहते हैं, पिता क्यों नहीं? यहां जान लीजिए
देश की आज़ादी से पहले और बाद के वर्षों में भी हम अक्सर ‘भारत माता की जय’ का नारा सुनते और लगाते आए हैं
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि भारत को ‘माता’ क्यों कहते हैं, ‘पिता’ क्यों नहीं और ‘भारत-माता’ शब्द कहां से आया?
'आदि काल से ही भारत को मातृभूमि कहा गया है. इसके साक्ष्य वेदों में भी मिलते हैं
अथर्व वेद के श्लोक में इसका साक्ष्य मिलता है. हालांकि, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित वंदेमातरम ने मातृभूमि की अवधारण को और बल दिया
भारत को ‘माता’ कहकर संबोधित करने का श्रेय बंगला लेखक किरण चंद्र बनर्जी को भी जाता है
1873 के नाटक 'भारत-माता' में भी इस भाव का जिक्र है
इसे बंगला लेखक किरण चंद्र बनर्जी ने लिखा था
भारत को मां दुर्गा की तर्ज पर भी मातृभूमि कहा जाता है