आपको मालूम है मच्छर किस वजह से पीते हैं इंसानों का खून? जानकर दंग रह जाएंगे आप

मच्छर इंसानों का खून क्यों पीते हैं, यह सवाल लंबे समय से लोग पूछते आए हैं.

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की रिसर्च से यह खुलासा हुआ है कि सभी मच्छर खून नहीं पीते.

कुछ मच्छर अपना गुजारा करने के लिए अन्य चीजों को खाते हैं.

रिसर्चर नोआह रोज के अनुसार, एडीस एजिप्टी मच्छरों की अलग-अलग प्रजातियों का खानपान भी अलग-अलग होता है.

वैसे स्थान जहां गर्मी ज्यादा होती है या सूखा रहता है, वहां मच्छरों को प्रजनन के लिए पानी की कमी होती है.

ऐसे में मच्छर खून पीने लगते हैं, क्योंकि उन्हें नमी की जरूरत होती है. मच्छरों में खून पीने की यह आदत हजारों सालों में विकसित हुई है.

जहां पानी जमा होता है, मच्छरों को प्रजनन में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन जैसे ही पानी की कमी होती है, वे इंसानों या अन्य जीवों का खून चूसना शुरू कर देते हैं.

इस तरह मच्छर पानी की कमी को पूरा करने के लिए खून पीते हैं.