क्या आपको मालूम है हमारे नाखूनों में क्यों बना होता है सफेद चांद जैसा आकार? जानें
हम सभी को यह गलतफहमी है कि नाखून सिर्फ हमारे हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए होते हैं.
लेकिन इसके उलट डॉक्टर और वैद्य नाखूनों को बीमारी जानने का यंत्र मानते हैं. क्यों नाखूनों के जरिए ही शरीर के बहुत सारे रोगों के बारे में पता चल जाता है.
एक स्वस्थ व्यक्ति के नाखून के नीचे हमेशा आधा चांद का आकार देखा जाता है.
नाखूनों पर दिखने वाले आधे चांद के आकार को लुनुला कहा जाता है.
लुनुला आपके नाखून मैट्रिक्स का एक हिस्सा है, जो कि नाखूनों के नीचे के ऊतक होते हैं.
मैट्रिक्स में तंत्रिकाएं, रक्त वाहिकाएं और लसीका होते हैं.
लुनुला उन कोशिकाओं का निर्माण करता है, जो सख्त होने के बाद आपके नाखून बन जाएंगे.
बता दें कि आधे चांद नाखून के मैट्रिक्स का आधा हिस्सा होते हैं. इस मैट्रिक्स को नाखून की जड़ कहा जाता है.
यही कारण है कि आधे चांद की उपस्थिति को स्वस्थ नाखूनों और शरीर का प्रतीक माना जाता है.