क्या आपको मालूम है धनतेरस के दिन क्यों की जाती है श्री यंत्र की पूजा? यहां जानें  

कहा तो ये जाता है कि मां लक्ष्मी कभी एक स्थान पर नहीं रुकती हैं, लेकिन धनतेरस के दिन एक उपाय करने से आपके घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो सकता है.

जी हां ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, श्री यंत्र सभी यंत्रों में सबसे शक्तिशाली यंत्र है. यह मां लक्ष्मी का यंत्र माना जाता है.

ऐसे में धनतेरस के दिन श्री यंत्र स्थापित करने वालों के घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही घर की दरिद्रता दूर होती है.

यदि आप श्री यंत्र को वास्तु के हिसाब से स्थापित करते हैं तो आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं.

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, घर में श्री यंत्र स्थापित करने और उसकी विधि-विधान से पूजा करने से सुख-संपत्ति, सौभाग्य और यश की प्राप्ति होती है.

इसके लिए जरूरी है कि श्री यंत्र को उचित स्थान पर नियम पूर्वक स्थापित करें.

घर में श्री यंत्र को स्थापित करने के लिए सबसे पहले स्नान आदि से निर्वित होकर साफ कपड़े धारण करने हैं.

इसके बाद श्री यंत्र को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर शुद्धि करें. इसके बाद श्री यंत्र स्थापित करें.