क्या आपको मालूम है ठंड में क्यों नहीं निकलते हैं सांप? वजह जान हो जाएंगे हैरान
ठंड के मौसम में सांप अक्सर बाहर नहीं निकलते और इसका कारण उनके शरीर की विशेषताएं हैं.
जानवरों के एक्सपर्ट के अनुसार, सांप ठंड के मौसम में सोने की आदत डालते हैं. ठंड में सांप अपने बिलों में छिपकर कई दिनों तक सोते रहते हैं.
सांप जंगलों में पाए जाते हैं और जंगल को उनका घर माना जाता है, लेकिन सर्दी में ये जंगल में भी बाहर नहीं निकलते.
अक्सर सांप गर्मियों और बरसात के मौसम में ही बाहर दिखाई देते हैं, क्योंकि ये मौसम उनके लिए ज्यादा उपयुक्त होता है.
ठंड में, सांप धूप में कुछ देर के लिए बाहर आते हैं, लेकिन तब भी वे सुस्त और कम सक्रिय होते हैं.
एक्सपर्ट बताते हैं कि सांप गर्मी और मानसून में अधिक एक्टिव रहते हैं, जिसके कारण वे जंगलों और इंसानी इलाकों में ज्यादा नजर आते हैं.
सर्दी के मौसम में सांप हाइबरनेशन या शीतनिद्रा (Hibernation) की अवस्था में चले जाते हैं. इस दौरान, सांप तीन से चार महीने तक सोते रहते हैं.
वे इस समय अपने शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के लिए शिकार से प्राप्त कैलोरी का इस्तेमाल करते हैं.
शीतनिद्रा के दौरान सांपों का शरीर काफी सुस्त होता है, लेकिन जब वे शिकार पर जाते हैं, तो उनकी फुर्ती बढ़ जाती है. ये प्रक्रिया सांपों के शरीर को सर्दियों के दौरान जीवित रहने में मदद करती है.