क्या आपको मालूम है क्यों होता है खून का रंग लाल? अगर नहीं तो यहां पर जान लें

खून का लाल रंग मुख्य रूप से एक प्रोटीन, हीमोग्लोबिन के कारण होता है.

आपको बता दें, हीमोग्लोबिन एक आयरन युक्त प्रोटीन है, जो लाल रक्त कोशिकाओं यानी एरिथ्रोसाइट्स में पाया जाता है.

इसका काम शरीर के अलग-अलग अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाना और कार्बन डाइऑक्साइड को वापस फेफड़ों तक लाना होता है.

विज्ञान की भाषा में इसे समझें तो, जब हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन से बंधा होता है, तो इसका रंग चटक लाल होता है.

वहीं जब हीमोग्लोबिन कार्बन डाइऑक्साइड के साथ बंधता है.

जिसे आप डिओक्सिहीमोग्लोबिन के नाम से जानते हैं, तो खून का रंग गहरा लाल या नीला हो जाता है.

बता दें, हमारे शरीर में मौजूद वेन्स में खून का रंग गहरा होता है, जबकि आर्टरीज में यह रंग चटक लाल होता है.