क्या आपको मालूम है Emoji का रंग पीला क्यों होता है? अगर नहीं तो यहां पर जानें

आज के समय में सोशल मीडिया तो हर कोई इस्तेमाल करता है.

हम सभी कई बार बातचीत और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का भी इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में क्या आपने कभी है कि आखिर इमोजी का कलर पीला क्यों होता है?आइए आज जान लेते हैं

इसकी कोई ख़ास वजह तो एक्सपर्ट्स ने नहीं बताई है. लेकिन, कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इमोजी का रंग व्यक्ति के स्कीन टोन से मिलता-जुलता बनाया गया है.

किसी खास रंग के स्किन कलर का इमोजी बनाने पर वो रंग-भेदी (Racist) भी लग सकता है.

जबकि कुछ लोगों का मानना है कि हंसता और खिलता हुआ चेहरा पीला नजर आता है, इसलिए इमोजीज़ का रंग पीला रखा गया है.

वहीं ज्यादातर लोगों का कहना कि पीला रंग खुशी का प्रतीक होता है.

इस रंग में इमोशंस ज्यादा अच्छे से व्यक्त होते हैं. यही कारण है कि इमोजी का रंग पीला चुना गया है.