आज 8 अक्टूबर है. कैलंडर के अनुसार यह साल का 282वां (लीप वर्ष) दिन है. आज के दिन से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं हैं, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. खासकर भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है. 

दरअसल, हर साल 8 अक्‍टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है. इस बार भारतीय वायु सेना दिवस अपना 92वां स्‍थापना दिवस मना रहा है. 

भारतीय वायु सेना दुनिया की सबसे बड़ी वायु सेनाओं में से एक है. तो आइए जानते हैं कि भारतीय वायुसेना दिवस का इतिहास और महत्व क्या है? 

इंडियन एयर फोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी, उस वक्त ब्रिटिश शासन की सहायक वायुसेना के रूप में इसकी स्थापना की गई थी.

1947 में भारत को इंग्लैंड से आज़ादी मिलने के बाद भी इसका नाम एयर फोर्स को रॉयल इंडियन एयर फोर्स कहा जाता था. 

1950 में एक भारत को जब गणराज्य घोषित किया गया, तब रॉयल शब्द को हटा दिया गया. इस तरह इसका नाम पड़ा भारतीय वायु सेना.

भारतीय वायु सेना ने 1933 में अपना पहला स्क्वाड्रन खड़ा किया और इसी तारीख को अपना पहला मिशन उड़ाया. इसके बाद वायु सेना ने धीरे-धीरे अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी 

वहीं कुछ ही समय में इसका नाम दुनिया की सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं में शुमार हो गया. 8 अक्टूबर को इसकी स्थापना के बाद से इसे हर साल मनाया जाने लगा.

आपको बता दें एयर फोर्स को आर्मी से 'आजाद' करने का श्रेय भारतीय वायु सेना के पहले कमांडर इन चीफ, एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को जाता है.