क्या आपको मालूम है लिफ्ट के अंदर शीशा क्यों लगा होता है? जानें इसके पीछे कारण
अगर आपने लिफ्ट का इस्तेमाल किया है तो आपने गौर किया होगा कि इसमें शीशे लगे होते हैं.
हालांकि, बहुत सी पुरानी लिफ्ट में शीशे नही लगे होते थे. तो क्या कारण है कि अब लिफ्ट में इन्हें लगाया जाने लगा है? आइए जानते हैं.
दरअसल, पहले जब लोग लिफ्ट में जाते थे तो लोगों की ऐसी शिकायत रहती थी कि लिफ्ट काफी स्पीड से जाती है.
जिसके कारण वो असहज महसूस करते थे और उन्हें इससे घबराहट होने लगती थी.
लिफ्ट बनाने वाली कंपनियों को ऐसी बहुत सी शिकायतें मिलीं.
जब कंपनियों ने इस बात पर गौर किया तो उन्हें समझ आया की लोगों का ध्यान लिफ्ट की दीवारों पर होता है और उन्हें ऐसा महसूस होता है की लिफ्ट बहुत तेजी से चलती है.
हालांकि, ऐसा नहीं होता है. असल में लिफ्ट साधारण स्पीड से ही चलती है.
लेकिन, कंपनियों ने इस समस्या का हल निकालने के लिए लिफ्ट की दीवारों पर शीशे लगाए.
जिसके बाद लोगों का ध्यान अब शीशे पर होता है और उन्हें असहज महसूस नहीं होता है.