आपको मालूम है Rose Day से क्यों होती है Valentine वीक की शुरुआत? जानें इतिहास

Rose Day हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है. ये वैलेंटाइन वीक की शुरुआत का पहला दिन होता है.

इस दिन प्रेमी जोड़े, दोस्त और रिश्तेदार अपने प्रेम को व्यक्त करने के लिए गुलाब का फूल देते हैं और अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं.

रोज डे सिर्फ प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि दोस्ती और शांति का भी प्रतीक है. ये दिन हमें सिखाता है कि छोटे-छोटे इशारों से हम अपने रिश्तों को मजबूत बना सकते हैं.

इस रोज डे पर आप भी अपने प्रियजनों को गुलाब देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और रिश्तों को और भी खूबसूरत बनाएं.

आइए जानते हैं, रोज डे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई और गुलाब का महत्व भी आपको जरूर जानना चाहिए.

रोज डे की उत्पत्ति की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन इसे यूरोप में मध्यकालीन प्रेम परंपराओं से जोड़ा जाता है.

उस समय प्रेमी अपने प्रिय को फूलों और प्रेम पत्रों के जरिए प्यार का इजहार करते थे. धीरे-धीरे ये परंपरा पश्चिमी देशों में वैलेंटाइन वीक के रूप में विकसित हुई.

माना जाता है कि रोम के राजा क्लॉडियस द्वितीय के शासनकाल (तीसरी सदी) में, संत वैलेंटाइन ने प्रेम और विवाह को बढ़ावा देने के लिए संघर्ष किया.

इसी कारण उन्हें दंडित किया गया, लेकिन उनके प्रेम और बलिदान की याद में वैलेंटाइन वीक मनाया जाने लगा, जिसमें रोज डे पहला दिन होता है.