बिहार से अक्सर अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि कुछ बच्चे यूट्यूब वीडियो देखकर बम बना रहे थे. 

ठीक वैसी ही एक और खबर सामने आई है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. यहां डॉक्टर का गजब कारनामा देखने को मिला है. 

दरअसल, बिहार के रोहतास जिले से आया है जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के इसी ढंग से किए गए असफल ऑपरेशन के कारण मां और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई. 

जानकारी के अनुसार, घटना रोहतास जिले के काराकाट गोड़ारी में स्थित मां इमरजेंसी नर्सिंग होम की है.

मृतका की पहचान बघैला थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी जितेंद्र कुमार की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है.

परिजनों ने आरोप लगाया कि ममता देवी को प्रसव के लिए गोड़ारी स्थित मां इमरजेंसी नर्सिंग होम लाया गया था. 

वहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने YouTube पर देखकर ऑपरेशन करने की कोशिश की, जिससे मां और बच्चे की मौत हो गई.

रोहतास में घटना पर संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. मनीराज रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इसके बाद मां इमरजेंसी नर्सिंग होम को सील कर दिया.