क्या वाकई में लाल रंग देखकर हमला करता है सांड? यहां जानें इसके पीछे की सच्चाई

सांड को लेकर एक कहावत काफी फेमस है कि लाल रंग देखकर वो भड़क जाता है और हमला करता है. 

आपको भी यही लगता होगा और हो सकता है कई बार आपके साथ ऐसी घटना भी घटी हो. 

लेकिन आज हम आपको ऐसी सच्चाई बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.

अगर आपको भी लगता है कि लाल रंग देखकर सांड भड़क जाता है तो यह पूरी तरह से गलत है. 

दरअसल, सांड के खेल में मेटाडोर अपने हाथ में लाल कपड़ा लेकर उसे दिखाता है तो लोगों को लगता है कि सांड लाल रंग देखकर भड़क जाता है. लेकिन बता दें कि सांड को रंगों की समझ नहीं होती है. 

उसमें लाल रेटिना रिसेप्टर की कमी होती है. लिहाजा वो केवल नीला, हरा, बैंगनी, पीला रंग ही देख सकता है. 

सांड के खेल में बुलफाइटर जब लाल रंग का कपड़ा लेकर हाथ लहराता है तो उस हरकत को देखकर सांड भड़कता है. 

लिहाजा ये कहना पूरी तरह से गलत होगा कि सांड लाल रंग देखकर भड़कता है.