महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इन दिनों अपनी पर्सनल कारों को लेकर चर्चा में हैं.  हर कोई यही जानना चाहता है कि खुद आनंद महिंद्रा किस गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. 

लेकिन अब आनंद महिंद्रा ने खुद अपनी पर्सनल कार को लेकर खुलासा किया है. मौजूदा समय में वह किस कार का इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं… 

उनका कहना है कि वह अपनी पर्सनल कार को चलाते हुए बहुत गर्व महसूस करते हैं, क्योंकि वह उनके ही ब्रांड की बनाई गई एसयूवी है.

आनंद महिंद्रा ने इस बात को बताने के लिए X पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि 30 साल से उन्होंने महिंद्रा के अलावा कोई दूसरे ब्रांड की कार नहीं चलाई है. 

दुनिया को महिंद्रा की कारों में सफर कराने वाले आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में बताया कि उनकी मां ने उन्हें ड्राइविंग सिखाई थी.

आनंद लिखते हैं कि, मुझे मेरी मां ने अपनी हल्के आसमानी रंग की प्रीमियर कार में गाड़ी चलाना सिखाया था, जिसका निकनेम 'ब्लूबर्ड' था."

इसके बाद जब आनंद महिंद्रा बड़े हुए तो उन्हें सॉफ्ट टॉप वाली महिंद्रा CJ3 UV चलाने के लिए मिली जिसे वह कोडागु स्थित अपने घर में चलाते थे.

इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा आगे लिखते हैं कि जब 1991 में उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को ज्वाइन किया तो उन्हें हिंदुस्तान मोटर्स की कॉन्टेसा (Contessa) अलॉट की गई थी. 

लेकिन जैसी ही कंपनी ने अरमाडा (Armada) का प्रोडक्शन शुरू किया, उन्होंने उसका उपयोग अपने आधिकारिक वाहन के तौर शुरू कर दिया.

आनंद महिंद्रा ने बताया कि, "बाद के दिनों में मैंने बोलेरो, स्कॉर्पियो क्लासिक, XUV 5OO का इस्तेमाल किया. फिलहाल मैं लाल रंग की Scorpio-N का इस्तेमाल करता हूं."

उन्होनें यह भी लिखा कि, कभी-कभी वो अपनी पत्नी की सिल्वर कलर की XUV 7OO में भी सफर करते हैं. आर्मडा के बाद उन्होनें कभी किसी अन्य ब्रांड की कार का इस्तेमाल नहीं किया.