क्या किसी बम की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानें आखिर कितने सालों तक रहता है एक्टिव
हथियारों की भी एक्सपायरी डेट होती है, जैसे बाकी सामानों की होती है. छोटे हथियारों से लेकर बड़े और खतरनाक हथियारों का एक जीवनकाल निर्धारित होता है.
उदाहरण के तौर पर परमाणु बमों का जीवनकाल आमतौर पर 30 से 50 साल तक होता है, क्योंकि समय के साथ हीलियम जैसे रासायनिक तत्व खत्म होने लगते हैं और बम का प्रभाव कम हो जाता है.
कुछ खतरनाक बमों की सीमा लगभग 10 साल होती है. वहीं सैन्य मिसाइलों का जीवनकाल 20 से 30 साल तक हो सकता है, जो उनके ईंधन प्रणाली और तकनीक पर निर्भर करता है.
हथियारों की एक्सपायरी डेट का निर्धारण कई कारकों पर होता है, जैसे हथियार की डिजाइन और निर्माण में उपयोग की गई सामग्री.
हथियारों में यूज़ धातुएं, जैसे स्टील और टाइटेनियम, लंबे समय तक टिकने में मदद करती हैं. ऐसे हथियारों की एक्सपायरी डेट अन्य सामग्री की तुलना में लंबी होती है.
इसके अलावा अगर किसी हथियार का अधिक उपयोग होता है, तो वो जल्दी एक्सपायर हो सकता है.
एक्सपायरी डेट के लिए तापमान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कुछ हथियारों को खास तापमान में रखा जाना जरूरी होता है. अगर निर्धारित तापमान पर नहीं रखा जाता, तो उनका असर खत्म हो सकता है.