Gaza Hospital तक है Hamas की बुलैटप्रूफ गेट वाली सुरंग? IDF का दावा
इजरायल और गाजा के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग अब भी जारी है.
हमास ने इजरायल में जितना नुकसान किया था, उससे कई ज्यादा तबाही इजरायल गजा पट्टी में मचा चुका है.
इस बीच इजरायली सेना ने हमास द्वारा संचालित एक सुरंग खोज लेने का दावा किया है.
इजरायली सुरक्षा बलों का कहना है कि यह सुरंग गाजा में एक अस्पताल तक जाती है.
इजरायली सेना लगातार इस बात की आलोचना झेल रही है कि उसके हमलों की वजह से गाजा में चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं.
सुरंग हमास के एक सदस्य के घर के बगल में है. यह सदस्य हमास के नौसैनिक अभियानों का चीफ है.
"इन सुरंगों के अंदर, हमास के आतंकी इजरायली बंधकों को उनकी इच्छा के खिलाफ छिपाते हैं और उनको बंधक बनाकर रखते हैं."
सुरंग में सौर पैनलों की मदद से बिजली पहुंचाई जाती है. यह जमीन स्तर से करीब 20 मीटर नीचे है. इसके दरवाजे बुलेटप्रूफ और विस्फोटक-प्रूफ हैं.
इजरायली सेना का कहना है कि सुरंग को ढक दिया गया है ताकि कोई इसे ढूंढ न सके.