ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कई सारी मिथ सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. जिसमें लिखा है कि काले रंग की ब्रा पहनने से स्तन कैंसर होने का खतरा होता है.
डॉक्टरों के मुताबिक यह महज अफवाह है. दरअसल, ब्रा के रंग से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको ब्रेस्ट कैंसर होगा या नहीं. कैंसर के दूसरे कारण हो सकते हैं.
यह दावा किया गया है कि अंडरवायर ब्रा लिम्फ प्रवाह को बाधित करके स्तन कैंसर का कारण बनती है. हालांकि, इस सिद्धांत का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है.
काली ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 'ब्रेस्ट हेल्थ एजुकेशन आर्गेनाइजेशन' के मुताबिक ब्लैक ब्रा पहनने से कैंसर का कोई संबंध नहीं है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती स्टेज में गांठ नहीं बनती है. इसलिए इस बीमारी के दूसरे लक्षण नजर आने पर तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए.