Dog Meat: इस देश में कुत्ते का मांस नहीं खा पाएंगे लोग, 110 साल बाद लगा बैन

दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां लोग कुत्ते का मांस भी बड़े चाव से खाते हैं

ऐसा ही एक देश है- साउथ कोरिया

साउथ कोरिया में डॉग मीट लोगों की पसंदीदा डिशेज में रहा है

हालांकि, अब वहां की सरकार ने डॉग मीट पर बैन लगा दिया है

साउथ कोरिया में 110 साल बाद डॉग मीट पर बैन लगा है

बैन लगाने के लिए बनाए गए कानून के पक्ष में 100% सांसदों ने वोट दिए, अब कम्पलीट बैन 2027 से लागू होगा

नए कानून के लागू होने के बाद डॉग ब्रीडिंग, स्लाटर हाउस (कसाईखाने) के साथ ही कुत्तों का मीट खाने पर रोक लग जाएगी

अगर किसी ने कानून तोड़ा तो उसे तीन साल जेल या जुर्माना देना होगा

साउथ कोरिया में नए स्लॉटर हाउस और डॉग फॉर्म्स पर फौरन रोक लगा दी गई है