इस देश में अब कुत्ते का मांस नहीं खा पाएंगे लोग, 20 लाख Dog हर साल मारे जा रहे थे

China के एक पड़ोसी देश में कुत्ते के मांस पर प्रतिबंध लगाया गया है

दरअसल, साउथ कोरिया में लोग कुत्ते के मांस बड़े चाव से खाते हैं

मीट के लिए साउथ कोरिया में हर साल 20 लाख कुत्तों को मारा जा रहा था

वहां हर साल करीब 1 लाख टन डॉग मीट खाया जाता है

वहां कुत्तों के लिए 1150 फार्म बने हैं और करीब 1600 रेस्तरां ऐसे हैं, जहां डॉग मीट परोसा जाता है

अब South korea में रूलिंग पार्टी के पॉलिसी चीफ यू यूई-डोंग ने घोषणा की है कि कुत्ते का मीट बैन होगा

न्यूज एजेंसी Reuters के मुताबिक, कोरिया में डॉग मीट खाने पर इसका Animal Rights संगठन विरोध करते रहे हैं

अब प्रतिबंध लगने के बाद कुत्ते का मांस लोगों को किसी रेस्तरां में नहीं मिलेगा, खुलेआम भी नहीं बिकेगा

कुत्ते का मांस बेचने वाले रजिस्टर्ड सेलर, कसाइयों और रेस्तरां कर्मचारियों को सरकार मुआवजा देगी ताकि वो ये काम छोड़ दें.