'डॉली की टपरी' के बारे में आपने सुना है? ये एक चायवाला है...जो कुछ माह पहले वर्ल्ड फेमस हो गया

अब सोशल मीडिया की दुनिया में 'डॉली की टपरी' सुनकर लोग समझ जाते हैं कि किसके बारे में बात हो रही है

महाराष्ट्र के नागपुर में चाय बेचने वाले इस बंदे का वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया था

हाल में ही डॉली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और उसकी खूब वाहावाही की

लोग कह रहे हैं कि इस बंदे ने हिंदुस्तानी चाय को पूरे वर्ल्ड में फेमस कर दिया है!

दरअसल, वायरल वीडियो में डोली मालदीव में अपनी टपरी पर चाय बनाते और फिर उसे विदेशी पर्यटकों को सर्व करते नजर दिख रहे हैं.

डोली उस वक्त ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए थे जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाई थी

हाल ही के वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि मालदीव के बीच पर डोली ने चाय की टपरी लगा रखी है. वो विदेशी धरती पर बिंदास स्टाइल में चाय बनाते नजर आए हैं

कई लोगों ने वीडियो देखकर कहा— ये बंदा आखिर कर क्या रहा है! जब चाय बन जाती है तो डोली कई पर्यटकों को चाय पिलाता है

जबकि बहुत से फॉर्नर्स डोली के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. अब डोली का यह क्लिप इंटरनेट पर चर्चा में आ चुका है.