चमकीली शर्ट, आंखों में चश्मा और रंगीला अंदाज... ये किसी और की नहीं बल्कि हम उसी डॉली चायवाला की बात कर रहे हैं जो आज वर्ल्ड फेमस हो गया. 

डॉली उस वक्त ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए थे जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाई थी.

हालांकि इन दिनों डॉली की तस्वीर सुपर बाइक और लैंबोंर्गिनी के साथ काफी वायरल हो रही है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर डॉली चायवाला कितनी संपत्ति का मालिक है.

हाल ही में कुवैत के एक व्लॉगर ने दावा किया है कि डॉली एक प्रोग्राम में उपस्थिति के लिए 5 लाख रुपये लेते हैं. 

यह दावा तब सामने आया जब डिजिटल क्रिएटर तैयब फखरुद्दीन के साथ बातचीत में कुवैत के एक व्लॉगर ने यह खुलासा किया. 

एके फूड व्लॉग नाम के व्लॉगर ने डॉली चायवाला को आमंत्रित करने के अपने व्यक्तिगत अनुभव को शेयर किया था. 

तब व्लॉगर ने बताया कि डॉली चायवाला ने प्रोग्राम में उपस्थिति के लिए 5 लाख रुपये चार्ज किया हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास 10 लाख रुपए की संपत्ति है. 

उन्होंने यह भी दावा किया कि डॉली चायवाला 4 या 5 सितारा होटलों में रुकते हैं और डॉली ने अपॉइंटमेंट के लिए उन्‍होंने मैनेजर रखा हुआ है.

आपको बता दें डॉली पिछले 16 सालों से वो महाराष्ट्र के नागपुर में चाय की टपरी लगा रहे हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज पर 42 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.