अमेरिका में निक्की हेली से हारे डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन प्राइमरी में दी मात
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल कर ली है.
2024 के चुनावी कैंपेन में यह उनकी पहली बड़ी जीत है और इस दौरान उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराया.
यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने को लेकर उन्होंने कहा था- जो बाइडन को डोनाल्ड ट्रंप हरा नहीं सकते.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में मैं रेस से पीछे नहीं हटूंगी. मेरे इस दौड़ में रहने की वजह से लोगों के पास बेहतर ऑप्शन रहेगा.
अमेरिका दोबारा डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडन को नहीं झेल सकता है.
अब तक हुए प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज करते आए हैं. हालांकि कोलंबिया में उन्हें झटका लगा है.
इसके बावजूद ट्रंप की अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी सबसे मजबूत है.
मंगलवार को 16 राज्यों में प्राइमरी चुनाव होने हैं और मंगलवार को ट्रंप और निक्की हेली के बीच के मुकाबले की स्थिति साफ हो सकती है.
कई हार के बावजूद निक्की हेली ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी से हटने से इनकार कर दिया था. अब पहली जीत मिलने से यकीनन उनकी प्रचार टीम को नई ऊर्जा मिलेगी.