पाकिस्तान में बढ़ रही गधों की आबादी, तो क्यों खुश हो रहा चीन?

पाकिस्तान में गधों की आबादी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इसका खुलासा पाकिस्तान आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में हुआ है

जो पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने पेश किया.

रिपोर्ट के मुताबिक चालु वित्त वर्ष के दौरान गधों की आबादी 59 लाख तक बढ़ गई है.

हर साल इनकी आबादी 100,000 से अधिक की वृद्धि हो रही है. 2019-20 के दौरान पाकिस्तान में गधों की कुल संख्या 55 लाख थी,

जो 2020-21 में 56 लाख, 2021-22 में 57 लाख, 2022-23 में 58 लाख और अब 2023-24 के दौरान 59 लाख तक पहुंच गई.

गधों की आबादी देश की ग्रामीण आबादी से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है और पाकिस्तान सरकार ने भी निवेश और विकास पर ध्यान केंद्रित किया.

आपको बता दें, कि चीन को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में गधों का उत्पादन लगातार बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि चीन में गधों की खाल की काफी ज्यादा डिमांड होती है

चीन में गधों को मूल्यवान संपत्ति माना जाता है, और गधों की खाल से चीन में कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं

चीन, पाकिस्तान से भारी संख्या में गधों की खरीद करता है, जिससे पाकिस्तान को आर्थिक फायदा मिलता है