इस दवा को बनाने के लिए मारे जाते हैं गधे! जानें इसके पीछे की वजह...
दुनियाभर में गधों और खच्चरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करने वाली ब्रिटेन की संस्था ‘द डंकी सेंचुरी’ ने कुछ समय पहले चौंकाने वाला खुलासा किया था.
उनकी रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 6 मिलियन (60 लाख) गधों को मौत के घाट उतारा जा रहा है.
बता दें कि गधों की हत्या और तस्करी के पीछे सबसे बड़ा कारण एजियो है, जिसे ‘कोला कोरी असीनी’ या ‘डंकी हाइड ग्लू’ भी कहते हैं.
खासकर चीन तमाम पारंपरिक दवाईयों में एजियो का इस्तेमाल करता है.
एजियो का इस्तेमाल यौनवर्धक, पौरुष शक्ति और ताकत बढ़ाने वाली दवाईयां बनाने के अलावा स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक में इसका इस्तेमाल होता है.
एजियो गधे की खाल से निकलने वाले कोलेजन से बनता है. खाल से इसको निकालने के बाद गोलियों या तरल रूप में दूसरी चीजों में मिलाकर इसे प्रोड्यूस किया जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एजियो की भारी डिमांड है, लेकिन सप्लाई लिमिटेड है.
चीन में गधे की खाल का सबसे ज्यादा डिमांड है. द डंकी सेंचुरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जिस तरीके से गधों को उनकी खाल के लिए मौत के घाट उतारा जा रहा है
अगर उसे नहीं रोका गया तो आने वाले 5 सालों में दुनिया भर में गधों की कुल संख्या अभी के मुकाबले आधी हो जाएगी.