क्या आपको भी नहीं मालूम कि एक दिन में कितनी बार कट सकता है चालान? जान लें
मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) के मुताबिक, कुछ नियमों को तोड़ने पर दिन में सिर्फ एक ही चालान कट सकता है और कुछ नियमों को तोड़ने पर एक ही दिन में कई बार फाइन भरना पड़ सकता है.
चलिए जानते हैं किन नियमों को तोड़ने पर दिन में एक बार और किन को तोड़ने पर कई बार चालान भरना पड़ सकता है.
हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना अनिवार्य है. अगर आप इसके बिना गाड़ी चला रहे हैं, तो इसका मतलब नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
लेकिन इस नियम को तोड़ने पर आपको एक दिन में एक ही बार चालान भरना होगा.
ओवरस्पीडिंग और रेड लाइट क्रॉस करने जैसे मामलों में पकड़े जाने पर आपको कई बार चालान भरना पड़ सकता है. यानी जितनी बार आप नियम तोड़ोगे उतनी ही बार आपको फाइन भरना पड़ेगा.
क्योंकि इस नियम को एक बार तोड़ने के बाद आप वही गलती दोबारा दोहराने से बच सकते हैं.
यानी अगर आप एक बार गलती करने के बाद भी बार-बार ओवरस्पीडिंग या रेड लाइट क्रॉस करने जैसे गलती दोहराएंगे तो एक दिन में कई बार आपका चालान कट सकता है.
सिर्फ चालान से बचने के लिए ही नहीं अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें.