कश्मीर को जन्नत कहा जाता है. क्योंकि इस शहर में देखने के लिए प्रकृति द्वारा निर्मित चट्टानें, पहाड़, गुफाएं, नदियां, झील, झरने, महल आदि कई जगह हैं.
लेकिन कश्मीर में एक ऐसी भी जगह मौजूद हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. जो भीड़भाड़ और शोरगुल से मिलो दूर हैं.
इस जगह का नाम है दूधपथरी जो कश्मीर का सबसे खूबसूरत शहर है, जिसके प्राकृतिक सौन्दर्य को लोग दूर-दूर से देखने आते हैं.
ऐसा कहा जाता है की घास के किनारे बहाने वाली नदी इतनी तेजी से गिरती है कि ऐसा लगता है दूध गिर रहा है किसी की वजह से इसका नाम यह पड़ गया है.
उन्होंने फिर अपनी छड़ी से जमीन की खुदाई की, तो दूध की धार बहने लगी. उन्हें दूध से हाथ-पैर धोना सही नहीं लगा, तो उन्होंने दूध को पानी में बदल दिया. जिसके बाद से इसका नाम दूधपथरी हो गया.