Double Arch Collapse: अमेरिका बोला- हमारी ये मेहराब करोड़ों साल पुरानी, अब क्यों ढह गई?

क्या आपने कभी मेहराब के बारे में सुना है? मेहराब इस तस्वीर में दिखाई गई भूगर्भीय संरचना को कहा जाता है

इस तस्वीर में अमेरिका के Utah का मेहराब दिख रहा है, जिसे Double Arch कहा जाता है..हाल ही में ये अचानक ढह गया

अमेरिका की नेशनल पार्क सर्विस का दावा है​ कि यह मेहराब करोड़ों साल (190 मिलियन वर्ष) पुराना था.

यह जगह यूटा (Utah) के ग्लेन कैन्यन नेशनल रिक्रिएशन एरिया में पड़ती है. 

इस प्राकृतिक भूगर्भीय संरचना को लोग टॉयलेट बाउल और होल इन द रूफ के नाम से पहचानते हैं

इस प्राकृतिक भूगर्भीय संरचना (Double Arch) के अचानक ढहने से स्थानीय लोग घबरा गए हैं. वहां की जनजाति ने इसे बुरा शगुन बताया है. 

अमेरिकी अधिकारियों ने Double Arch के ढहने की वजह पॉवेल झील की लहरों से कटाव होना बताई है

अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि नावाजो बलुआ पत्थर से बनी यह विशाल भूगर्भीय संरचना, ट्राइसिक इरा के अंत से लेकर जुरासिक इरा के आरंभ तक बनी थी.