भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का बीती रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
हाल ही में एक नई दवा से जुड़े बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बीती शाम उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी.
नेताओं से लेकर आम लोग तक, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से जुड़ी अपनी यादें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनसे जुड़े किस्से याद किए जा रहे हैं.
इसी बीच पाकिस्तान भी चर्चा में बना हुआ है, क्योंकि भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का असल में जन्म Pakistan के गांव में हुआ था. वो गांव कौन-सा है आइए आपको बताते हैं.
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से पूरी की. विभाजन के दौरान उनका परिवार भारत में शरण लेने के लिए अमृतसर चले आए थे.
इसके बाद, उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से की, जहां 1957 में उन्होंने अर्थशास्त्र में ऑनर्स की डिग्री हासिल की.
गाह गांव में डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर एक स्कूल है, जिसका नाम ‘मनमोहन सिंह गवर्नमेंट बॉयज स्कूल’ है. यह वही स्कूल है, जहाँ से डॉ. सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी.
पहले गाह गांव आबादी कम थी और सुविधाओं का अभाव था, लेकिन डॉ. सिंह की वजह से अब यह गांव आदर्श गांव के रूप में विकसित हो चुका है.
मनमोहन सिंह के योगदान से यहां डबल रोड, स्ट्रीट लाइट्स, अलग-अलग स्कूल, अस्पताल और पक्के मकान बनाए गए हैं.
गाह गांव के लोग आज भी डॉ. मनमोहन सिंह के लिए आभार व्यक्त करते हैं, और उनके नाम को सम्मानित करते हैं.