देश के 14वें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने 26 दिसंबर की रात दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली.
मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. विभाजन के दौरान उनका परिवार अमृतसर शिफ्ट हो गया था.
जब वह भारत के प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने पाकिस्तान जाने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसे राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने अपनी किताब Scars of 1947: Real Partition Stories में जिक्र किया था.