DRDO की महिला वैज्ञानिक गणतंत्र दिवस की परेड में लेकर आएंगी ये खास झांकी

गणतंत्र दिवस परेड में डीआरडीओ की तरफ से खतरनाक मिसाइलें, फाइटर जेट, कमांड कंट्रोल सिस्टम जैसी महत्वपूर्ण चीजों का प्रदर्शन किया जाएगा. 

इस वर्ष की झांकी 'पृथ्‍वी, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष जैसे पांचों आयामों में रक्षा कवच प्रदान करके राष्ट्र की सुरक्षा करने में महिला शक्ति' विषय पर आधारित है. 

DRDO की महिला वैज्ञानिकों का रक्षा अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान रहा है. 

इस झांकी में रक्षा अनुसंधान एवं विकास में महिलाओं की भागीदारी को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा. प्रसिद्ध वैज्ञानिक सुनीता देवी जेना दस्‍ते की कमांडर होंगी. 

झांकी में मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, एंटी-सैटेलाइट मिसाइल, और Agni-5, सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को लेकर आएंगी.

कम दूरी से लेकर टैंक उड़ाने वाली मिसाइलें दिखेंगी.

पैंतरेबाज मिसाइल ASTRA की ताकत पता चलेगी

Tejas फाइटर जेट और राडारों की क्षमता दिखेगी.

भारतीय वायु सेना के फ्लाई पास्ट में डीआरडीओ द्वारा विकसित एलसीए तेजस और एईडब्ल्यूएंडसी शामिल होंगे.