ऑनलाइन शॉपिंग तो हम सभी करते हैं. शॉपिंग करते वक्त हम एक एक पूरे होशो हवास में देख परख कर लेते हैं. लेकिन इंग्लैंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की रहने वाली Kelly Knipes नाम की महिला को पैरासोमनिया नाम की अजीब बीमारी है, जिसमें वो सोते हुए शॉपिंग करती है.
साउथ वेस्ट न्यूज सर्विस से बात करते हुए केली ने कहा कि उन्हें ये सोचकर बहुत चिंता होती है कि वो रात में क्या करेंगी, किस चीज पर पैसे खर्च कर देंगी.
पैरासोमनिया से ग्रसित व्यक्ति नींद में चल सकता है, बात कर सकता है, खाना खा सकता है या अन्य कोई विचित्र काम कर सकता है पर उसे इन चीजों की सुध नहीं होती, क्योंकि दिमाग आधा ही जगा होता है.
इन सामानों में एक प्लास्टिक का फुल साइज बास्केटबॉल कोर्ट था जिसमें नेट, पोल आदि मौजूद था. इसके अलावा पेंट, बुक, नमक, बच्चों के प्ले हाउस, कई फ्रिज, टेबल, टॉफियां आदि वो मंगवा चुकी हैं.