भारत के खौफ से पाकिस्तान ने इस देश से की हथियारों की बड़ी डील

भारत-आर्मीनिया हथियार डील को लेकर अजरबैजान से चल रहे तनाव के बीच यूरेशियाई देश ने पाकिस्तान के साथ हथियारों की बड़ी डील की है

अजरबैजान ने पाकिस्तान से 1.6 अरब डॉलर की JF-17 ब्लॉक-III फाइटर जेट्स खरीदने का समझौता किया है

यह समझौता पाकिस्तान के पाकिस्तान के प्रमुख डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स और अजरबैजान के वायुसेना के बीच हुआ है

जो कि पाकिस्तान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा निर्यात समझौता है

समझौते में जेएफ-17 फाइटर जेट्स के साथ ट्रेनिंग देना भी शामिल है

पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स एक बड़ी कंपनी है जो पाकिस्तान की सेना के लिए हवाई जहाज और बाकी सामान बनाती है

इसे साल 1971 में पाकिस्तानी वायुसेना ने शुरू किया था. कंपनी अपने कुछ उत्पादों के लिए तुर्की और चीन की कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है

अजरबैजान के साथ पाकिस्तान की डिफेंस डील पर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने टिप्पणी की है

एक्स पर एक ट्वीट में उन्होने लिखा, 'बड़ी खबर...अजरबैजान पाकिस्तान से 1.6 अरब डॉलर के JF-17 एयरक्राफ्ट खरीदेगा