बांग्लादेश में शेख हसीना के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार हर रोज नए फैसले ले रही है.

\

इस बीच दुर्गा पूजा के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसका असर भारत पर पड़ने वाला है. 

दरअसल, बांग्लादेश इस साल की दुर्गा पूजा के दौरान भारत को मूल्यवान सिल्वर फिश हिल्सा मछली हिल्सा का निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों के बांग्लादेश की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर भारत में कई टन हिल्सा मछलियों का निर्यात किया जाता था. 

अब इस फैसले के बाद बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले बांग्लादेशी इलिश (बंगाली में इसी नाम से जाना जाता है) की कमी हो गई है और इसकी कीमत 2000 रुपये किलो है. 

बांग्लादेश के मत्स्य पालन और पशुधन मंत्रालय की सलाहकार, फरीदा अख्तर ने पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार ने इसलिए प्रतिबंध लगाया, क्योंकि इससे स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. 

जानकारी के अनुसार 9 Oct से 13 Oct 2024 तक देश में दुर्गा पूजा उत्सव होगा. इस दौरान बंगाली व्यंजनों में हिल्सा मछली का बड़ा महत्व माना जाता है. इसे 'मछलियों का राजा' भी कहा जाता है. 

आपको बता दें ये बांग्लादेश की राष्ट्रीय मछली भी है. दुनिया में मिलने वाली hilsa 70 फीसदी बांग्लादेश से सप्लाई होता है. 

इससे पहले 2012 में, बांग्लादेश ने तीस्ता नदी जल-बंटवारा समझौते पर विवाद के कारण निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था.