मंगलवार को दक्षिण प्रशांत महासागर स्थित वानुअतु में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई इमारतें और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. 

USGS के अनुसार, भूकंप का केंद्र वानुअतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में 57 किलोमीटर की गहराई पर था. 

भारत ने इस आपदा में प्रभावित लोगों के लिए तुरंत 5 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपये) की राहत सहायता देने की घोषणा की है. 

क्या आप जानते हैं प्रशांत महासागर वानुअतु में कितने भारतीय रहते हैं? अगर नहीं पता तो यहां आप भी जान लीजिए.

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, वानुअतु में लगभग 1800 नॉन-रेजिडेंट इंडियन (NRI) निवास करते हैं. 

साथ ही मंत्रालय ने बताया कि पिछले 18 महीनों में 30 भारतीयों ने वानुअतु की नागरिकता प्राप्त की है. 

यह द्वीप राष्ट्र दक्षिण प्रशांत महासागर में भारतीयों और संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बनता जा रहा है. 

वानुअतु अन्य देशों की तुलना में कम खर्चीला है और यहां के पासपोर्ट से दुनिया के 55 देशों में यात्रा की जा सकती है. 

दक्षिण प्रशांत महासागर स्थित इस द्वीप राष्ट्र में यूरोपीय और एशियाई देशों के नागरिक सबसे अधिक रहते हैं.