शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED ने लिया एक्शन, जब्त की 97 करोड़ की संपत्ति

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है

शिल्पा शेट्टी और उनके पति पर ED ने बिटकॉइन मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर कार्रवाई की है.

ED ने बड़ा कदम उठाया है. शिल्पा और राज की 97 करोड़ 79 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है. अब इस पर शिल्पा और राज के वकील का बयान आया है.

उन्होंने अपने क्लाइंट्स को निर्दोष बताते हुए, जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है. साथ ही न्यायपालिका पर पूरा भरोसा भी जताया है.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने ED की कार्रवाई के बाद उनकी तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया है.

इसमें कहा गया कि वो कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे. वकील का कहना है कि वो मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अपने क्लाइंट्स के प्रोटेक्शन के लिए उचित कदम उठाएंगे.

एडवोकेट प्रशांत पाटिल के अनुसार पहले-पहल देखने से उनके क्लाइंट्स के खिलाफ किसी तरह का कोई मामला ही नहीं बनता है.

उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उनका मानना है कि जब हम ED के सामने अपनी बात रखेंगे, तो वो भी हमें न्याय ही देगी.

प्रशांत ने कहा, “हमें निष्पक्ष जांच का पूरा भरोसा है. जरूरत पड़ने पर हम अधिकारियों का पूरा सहयोग भी करेंगे.”