वसंत वैली बना देश का नंबर-1 स्कूल, इस कैटेगरी में जीता अवॉर्ड

दिल्ली का वसंत वैली स्कूल देश का नंबर वन स्कूल बन गया है. 

बता दें  को-एजुकेशनल डे स्कूल 2023-24 की कैटेगरी में स्कूल को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है.

दिल्ली का वसंत वैली स्कूल ने 1990 से क्वालिटी एजुकेशन के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है. 

वार्षिक ईडब्ल्यू इंडिया स्कूल रैंकिंग (EWISR) की तरफ से वसंत वैली स्कूल को ये अवॉर्ड दिया गया है. 

दरअसल, EWISR 2023-24, देशभर के 433 शहरों और टाउन में 3,000 से ज्यादा को-एजुकेशन डे प्राइमरी-सेकेंडरी स्कूलों को राज्यों और शहरों में नेशनल लेवल पर रैंकिंग देती है.

वसंत वैली की प्रमुख शर्मिला बख्शी ने कहा कि हमारे स्टूडेंट्स अपने दिल की बात सुनने के लिए आजाद हैं और मुझे लगता है कि इसी तरह वे दुनिया में बदलाव लाते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि स्कूल ने हाई क्वालिटी के 14 पैरामीटर्स में से पांच में रैंक-1 हासिल की. 

1990 के बाद से वसंत वैली स्कूल ने लगातार भारत के टॉप स्कूलों में से एक के रूप में प्रभाव बनाए रखी है. 

वसंत वैली अकादमिक के लिए आउटस्टेंडिंग कॉलेज प्लेसमेंट के लिए भी जाना जाता है.