Gaza War के बीच शुरू हुआ 'Boycott Israel' ट्रेंड, इस मुस्लिम देश में KFC ने बंद किए अपने 100 से ज्यादा चिकन फूड के स्टोर
गाजा में इजराइल के हमलों से हो रहे मानवीय नुकसान के बाद इजराइल के लिए गुस्सा पूरी दुनिया में बढ़ रहा है.
कई देशों ने इजरायल के साथ अपने संबंधों को खत्म कर दिया है, तो कई देश दुनियाभर में अपने स्तर पर इजराइल का बहिष्कार कर रहे हैं.
वहीं मलेशिया में अमेरिकी फास्ट फूड दिग्गज कंपनी केंटुकी फ्राइड चिकन (KFC) ने इजरायल बॉयकॉट के चलते अपने 100 से ज्यादा स्टोर बंद कर दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी ने अपने 108 आउटलेट्स को बंद किया है.
इस कार्रवाई में केलंटन राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ, जहां KFC के करीब 80 फीसद स्टोर यानि 21 आउटलेट बंद हुए हैं.
कंपनी ने अपने स्टोर को बंद करने का कारण आर्थिक स्थिति का खराब होना बताया है.
आपको बता दें कि QSR ब्रांड्स नाम की कंपनी मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई और कंबोडिया में केएफसी के स्टोर्स चलाती है.
कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में स्टोर बंद होने की वजह बताते हुए कहा- चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों और स्टोर चलाने में बढ़ती लागत की वजह से हमने अपने कुछ आउटलेट्स अस्थाई तौर पर बंद कर दिए हैं.
इसके अलावा कंपनी ने बयान में कहा, कि यहां काम करने वाले कर्मचारियों को बड़े स्टोरों में भेजा जाएगा.