देश के अधिकांश हिस्सों में दिखा चांद, पाकिस्तान में आज मनाई जाएगी ईद

एक तरफ जहां अरब देश आज यानी 10 अप्रैल को ईद का त्योहार मना रहे हैं.

वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आज यानी 10 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है. 

केंद्रीय चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल खबीर आजाद ने पाकिस्तान में ईद का चांद दिखाई देने का ऐलान किया है. 

मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से शव्वाल का चांद देखे जाने की गवाही मिली है.

आजाद ने कहा कि कराची, दीर, फैसलाबाद, स्कर्दू और अन्य इलाकों में चांद देखा गया.

उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्र को बधाई दी और कहा कि ईद एक ही दिन पड़ने के कारण इस्लामी दुनिया में एकता का संदेश भेजा जा रहा है. 

सोमवार को चांद नहीं दिखने के बाद दुनिया भर के कई देश आज ईद-उल-फितर मनाएंगे. पाकिस्तान भी बाकी दुनिया के साथ ईद मनाएगा.

हालांकि, भारत और बांग्लादेश में चांद नहीं देखा गया, इसलिए यहां गुरुवार को ईद मनाई जाएगी.

सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत और ऑस्ट्रेलिया कुछ ऐसे देश हैं जो आज ईद मनाएंगे.